पटना

गोपालगंज: गुलाब का फूल देकर वाहन चालक व कंडक्टरों को नशे का सेवन ना करने की अपील की गई


      • सभी वाहन चालकों व कंडक्टरों को भाया गांधीगीरी का ये अंदाज
      • मुस्कुराते हुए सभी वाहन चालकों ने नशा ना करने की ली शपथ

गोपालगंज। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ज़िला सामाजिक सुरक्षा कोषांग गोपालगंज की वरीय पदाधिकारी सह डिप्टी कलक्टर पिंकी कुमारी के देखरेख में इस अभियान के मास्टर वोलेंटियर द्वारा गाँधी जी के वेश भूषा में शहर के बस स्टैंड में सभी वाहनों के चालकों व कंडक्टरों को गांधी गिरी के माध्यम से गुलाब का फूल देकर नशा छोड़ने की अपील की गई।

गाँधी जी के वेश भूषा पहने मास्टर वोलेंटियर ने गांधी जी के अहिंसात्मक रास्ते पर चलते हुए एक-एक वाहन चालक व कंडक्टर को अपने हाथों से गुलाब का फूल देकर ना सिर्फ नशें का सेवन ना करने बल्कि नशा करके वाहन ना चलाने की अपील की। गाँधी गिरी के माध्यम से नशा छोड़ने की अपील के इस अनोखे अंदाज ने सभी वाहन चालकों व कंडक्टरों का दिल जीत लिया। बस स्टैंड के टिकट काउंटर पर सभी कर्मीयो, यात्रियों व चालकों ने नशा ना करने का शपथ भी लिया। सभी ने मुस्कुराते हुए एक सुर में नशा ना करने की शपथ ली।

कार्यक्रम में मौजूद ज़िला स्तरीय मास्टर वोलेंटियर अनवर हुसैन व एजाजुल हक़ ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान समस्त ज़िले में पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा ना सिर्फ शरीर का नाश करता है बल्कि पारिवारिक, सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से भी काफी हानिकारक होता है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से जिला स्तरीय मास्टर वोलेंटियर अनवर हुसैन, एजाजुल हक़, भारत स्काउट गाइड ज़िला प्रशिक्षक रवि कुमार, अली इमाम,रौशन राज शर्मा,मनजीत कुमार शर्मा, अब्दुल मन्नान, अरबिंद सिंह, सफीक डब्लू, प्रमोद कुमार थे।

वहीं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दुर्गा मंदिर थावे परिसर में सभी पुजारी, दुकानदार, कर्मचारी, पर्यटकों को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह सीनियर डिप्टी कलक्टर पिंकी कुमारी द्वारा नशा ना करने का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में ज़िला स्तरीय मास्टर वोलेंटियर एजाजुल हक, अनवर हुसैन, अमरेंद्र दुबे, सैयद आलम इत्यादि मौजूद थे।