पटना

बिहार में कोरोना 10 हजार के पार, पटना में मिले 2186 संक्रमित; सूबे में 51 की मौत


      • पीएमसीएच में 70 डॉक्टर्स और 50 नर्स संक्रमित
      • एनएमसीएच में कोरोना से 7 ने तोड़ा दम, पटना एम्स में 4 मरे
      • एनटीपीसी के 29 कर्मचारी और उनके 35 परिजन पॉजीटिव

(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में कोरोना ने मंगलवार को सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में कुल 10 हजार 55 नए मरीज मिले हैं। राजधानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में जबरदस्त पॉजिटिव केस मिले हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार विगत 24 घंटे में पटना के 11 सहित बिहार में 51 लोगों की मौत हुई है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक  पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 10 हजार 55 नए मरीजों की पहचान की गई है।ये आंकड़ा सामने आने के बाद अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी पटना में सर्वाधिक 2186 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं। गया जिले का भी इस साल का रिकार्ड टूट गया है।वहां कुल 1 हजार 81 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। राजधानी पटना और गया जिले के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में जबरदस्त पॉजिटिव केस मिले हैं।

जिलावार रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में सबसे अधिक 2186 नये संक्रमित मिल हैं, जबकि गया जिले में 1086, मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530 और भागलपुर में 449 नये पॉजिटिव पाये गये हैं।इसके अलावा अररिया में 89, अरवल में 146, औरंगाबाद में 350, बांका में 65, बेगूसराय में 346, भोजपुर में 157, बक्सर में 232, दरभंगा में 81, पूर्वी चंपारण में 168, गोपालगंज में 118, जमुई में 156, जहानाबाद में 180, कैमूर में 52, कटिहार में 228, खगडिय़ा में 88, किशनगंज में 87, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 153, मधुबनी में 114, मुंगेर में 317, नालंदा में 375, नवादा में 150, पूर्णिया में 294, रोहतास में 139, सहरसा में 163, समस्तीपुर में 157, शेखपुरा में 72, शिवहर में 42, सीतामढ़ी में 66, सुपौल में 144, सीवान में 228, वैशाली में 334 और पश्चिमी चंपारण में 232 नये संक्रमित पाये गये है।बिहार आए प्रवासियों के 39 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढक़र 56354 हो गए हैं। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 106156 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,83,863 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 82.99 पर पहुंच गया है।

पीएमसीएच में 70 डॉक्टर्स और 50 नर्स संक्रमित

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, राजधानी पटना में हालात बेकाबू होते रहे हैं। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल से जुड़ी हुई आ रही है। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल से जुड़ी हुई आ रही है। जानकारी मिली है कि बड़ी संख्या में पटना पीएमसीएच के डाक्टर्स और नर्स पॉजीटिव पाये गये हैं।

पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में कार्यरत ७० डॉक्टर्स और ५५ से ज्यादा नर्स अबतक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को भी ७ डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव मिले हैं, जिनमें से दो की स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। डाक्टर उनका इलाज कर रहे हैं, बाकि संक्रमित डाक्टरों को आइसोलेट कर दिया गया है। उनके संपर्क में आये अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है।

एनएमसीएच में कोरोना से 7 ने तोड़ा दम

कोबिड-19 के स्पेशल अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का सिलसिला लगातार जारी हैं ऐसे में मंगलवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि लगातार 10 दिनों में 55 संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी हैं।

इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिन मरीजों की मौत हुयी हैं उसमें बोरिंग रोड़, पटना के दामोदर प्रसाद सिंह के 65 वर्षीय पत्नी तारा देवी, जहानाबाद के रामवली सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार, विशनपुर, वैशाली के राजेश्वर शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी शैल देवी, आशियाना नगर,पटना के राम चंदर ठाकुर के 67 वर्षीय पुत्र विशुन देव ठाकुर, सारण के ब्रहमपाल सिंह के 65 वर्षीय पुत्र दरोगा सिंह एनएमसीएच,पटना के रीना देवी के 75 वर्षीय हरदेव प्रसाद, बक्सर के मुटेर प्रसाद की 65 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी शामिल हैं जबकि भक्तघाट स्थित निजी नसिंग होम में 66 वर्षीय भाजपा नेता व जे-पी-सेनानी श्री प्रकाश मालाकार की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी।

अधीक्षक ने बताया कि अबतक अस्पताल में 272 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी हैं साथ ही सभी लाशों को भारत सरकार व डब्लूएचओ के दिशा-निर्देश पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। दूसरी ओर अगमकुऑ थाना अन्तर्गत भागवत नगर में कोरोना संक्रमित चंदन सिंह की मौत के बाद प्रशासन ने घर के आसपास बांस-बल्ला लगाकर कंटेटमेंट जोन बना दिया हैं।

पटना एम्स में 4 मरे

फुलवारीशरीफ। पटना एम्स में मंगलवार को 4 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बोकारो निवासी 63 वर्षीय भोला प्रसाद साव, पटना के खगौल दानापुर कैंट रोड निवासी 60 वर्षीय चिरंजीत सिंह, पटना के 48 साल के ललन कुमार और नागेश्वर कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय तबस्सुम जबीं की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है।

इसके अलावा एम्स में 2 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।  वहीं रविवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 229 मरीजों का इलाज चल रहा था।

एनटीपीसी के 29 कर्मचारी और उनके 35 परिजन पॉजीटिव

बिहार में कोरोना से लोगों के बीच हाहाकर मचा हुआ है। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। मौतों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रिकवरी रेट में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। एनएमसीएच में मंगलवार को 7 मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक महिला थी। इनमें पटना के 3 और वैशाली, जहानाबाद, सारण तथा बक्सर जिले के एक-एक मरीज थे। उधर, बाढ़ एनटीपीसी में 29 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन कर्मचारियों के 35 परिजन भी संक्रमित हैं। एनटीपीसी के अनुसार, कंपनी की पूर्वी क्षेत्र की 10 परियोजनाओं में करीब 200 कर्मचारी संक्रमित हैं। इन परियोजनाओं में 6 बिहार में हैं, बाकी पश्चिम बंगाल और झारखंड में हैं।