पटना

गोपालगंज: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी हुए सम्मानित


गोपालगंज (आससे)। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डॉ नवल किशोर चौधरी (भा.प्र.से.) जिला पदाधिकारी गोपलगंज,  तत्कालीन जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कैमूर को बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 में बेस्ट इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए भारत  निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।

गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को दिल्ली निर्वाचन कार्यालय में आज सम्मानित किया गया। बताते चलें कि जिलाधिकारी गोपालगंज से पूर्व कैमूर के जिलाधिकारी रहते हुए वहां इलेक्शन के कार्य को काफी बेहतरीन तरीके से कराया जिसके लिए बिहार से इलेक्शन कमीशन ने उनको सम्मानित करने का फैसला किया था और इसी संदर्भ में 25 जनवरी को जिला पदाधिकारी को दिल्ली स्थित एक सरकारी आयोजन में सम्मानित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बेस्ट इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।