गोरखपुर। गोरखपुर के गगहा के हाटा बाजार में सोमवार सुबह बारातियों को लेकर जा रही एक स्कार्पियो बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आ रही जनरथ बस से टकरा गई। इससे स्कार्पियो में सवार छह बाराती घायल हो गए। घायलों में से तीन की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। उनका जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सभी घायल व मृतक बड़हलगंज के कोहिला गांव के थे।
ऐसे हुई दुर्घटना
कोहिला से एक गांव में बारात गई हुई थी। सुबह बाराती स्कार्पियो से घर लौट रहे थे। वह अभी गगहा के हाटा बाजार के पास फ्लाई ओवर के पास पहुंची थी कि सामने की तरफ से आ रही जनरथ बस से टकरा गई। इससे स्कार्पियो में सवार छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर गगहा पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा ले जाया गया।
इनकी हुई मौत
चिकित्सकों ने 48 वर्षीय राम नारायण व एक और बराती को मृत घोषित कर दिया। शेष चार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया। जिला अस्पताल में एक और घायल की मौत हो गई। तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों में कोहिला के संतोष मौर्या व भोला की स्थिति गंभीर है।