धानापुर। सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने चंदौली जिला प्रसाशन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए केंद्र प्रदेश भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। श्री सिंह ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी बड़े-बड़े दावों एवं कपोल वादो को जनता के साथ ठगी और धोखा करार दिया है। आरोप लगाया की जिले में सोसायटियों पर बिक रही डाई खाद की बोरियों में किसानों के साथ बड़ा छल किया जा रहा है। किसानों को लाचार बनाकर उनका जमकर शोषण किया जा रहा है। किसानों से पचास किलो डाई खाद का दाम लिया जा रहा लेकिन डाई की हर बोरियों में तीन से लेकर पाँच पाँच छह छह किलो तक खाद कम भेजा जा रहा है जो यह साबित कर रहा है कि भाजपा सरकार के दावे हाँथी के दो दाँत कि तरह है। एक तरफ तो भाजपा पूँजीवादी घरानों के लोगों को खुलेयाम लूट की छूट दे रखी है और दूसरी तरफ आम जनता का हितैषी शुभचिंतक होने का झूठा नाटक करती हैं जो लोग बड़े-बड़े उद्योग चला रहे जिनके ऊपर भाजपा का वरदहस्त है वे कंपनी वाले निडर होकर सरकार की कृपा एवं मिलीभगत से देश के श्रमिक किसानों, गरीब, कमजोर लोगों का खुलेआम शोषण कर रहे हैं डीएम इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे जाँच कराए एवं सम्बंधित विभाग से किसानों के साथ हुवी घटतौली की भरपाई कराएं जिन जिन किसानों को माप में कम खाद मिली है उनके घटतौली मानक के अनुरूप विभाग से पैसे वापस दिलाएं।