धानापुर। सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने चंदौली जिला प्रसाशन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए केंद्र प्रदेश भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। श्री सिंह ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी बड़े-बड़े दावों एवं कपोल वादो को जनता के साथ ठगी और धोखा करार दिया है। आरोप लगाया की जिले में सोसायटियों पर बिक रही डाई खाद की बोरियों में किसानों के साथ बड़ा छल किया जा रहा है। किसानों को लाचार बनाकर उनका जमकर शोषण किया जा रहा है। किसानों से पचास किलो डाई खाद का दाम लिया जा रहा लेकिन डाई की हर बोरियों में तीन से लेकर पाँच पाँच छह छह किलो तक खाद कम भेजा जा रहा है जो यह साबित कर रहा है कि भाजपा सरकार के दावे हाँथी के दो दाँत कि तरह है। एक तरफ तो भाजपा पूँजीवादी घरानों के लोगों को खुलेयाम लूट की छूट दे रखी है और दूसरी तरफ आम जनता का हितैषी शुभचिंतक होने का झूठा नाटक करती हैं जो लोग बड़े-बड़े उद्योग चला रहे जिनके ऊपर भाजपा का वरदहस्त है वे कंपनी वाले निडर होकर सरकार की कृपा एवं मिलीभगत से देश के श्रमिक किसानों, गरीब, कमजोर लोगों का खुलेआम शोषण कर रहे हैं डीएम इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे जाँच कराए एवं सम्बंधित विभाग से किसानों के साथ हुवी घटतौली की भरपाई कराएं जिन जिन किसानों को माप में कम खाद मिली है उनके घटतौली मानक के अनुरूप विभाग से पैसे वापस दिलाएं।
Related Articles
चंदौली। नामुमकिन कार्य को मुमकिन किया भाजपा:सुरेश
Post Views: 680 चकिया। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 मां काली नगर निर्भयदास रोड स्थित लक्ष्मी पैलेस लान में भाजपा द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन बुधवार को किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि गन्ना विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने प्रबुद्ध जनों भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं अन्य प्रकार के […]
चंदौली। प्रधान ने गांव में कराया साफ-सफाई
Post Views: 642 चंदौली। इस समय कुछ दिनो से कोरोना बीमारी पर यूपी सरकार जिस तरह से कमर कस कर कार्य कर रही है। उसी का फल है की कोरोना मरीजो की संख्या अब पूरे प्रदेश मे कम हो गया और चंदौली जिले मे तीन दिनो तक लगातार दहाई से कम मरीज मिले यह सब […]
१५२३ स्थानों पर दहन की गयी होलिका
Post Views: 443 चंदौली। होली को लेकर जनपद के विभिन्न बाजारों में सामानों की जमकर खरीददारी हुई। जिसके कारण बाजारों मं जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोगों ने सुबह से ही अपने घरों की साफ-सफाई शुरु कर दी। लोग होली पर्व की खरीददारी करने के लिए बाजारों में निकले तो पूरा रोड़ भीड़ से […]