चंदौली

चंदौली।कान्हेश्वर महादेव मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा


चहनियां। क्षेत्र के इटवा गांव में शनिवार को 150 वर्ष पुराने शिव मंदिर भगवान कान्हेश्वर महादेव के मन्दिर का जीर्णोद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया। 11 ब्राह्मणों द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन, प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे का आयोजन किया गया। हर हर महादेव के जयकारों से मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया। इटवा गांव में अंग्रेजों के जमाने का 150 वर्ष पुराना शिव मंदिर है। ऐसा मानना है कि सच्चे दिल से मांगने वालों की हर लोगों की मुरादे महादेव पूरी करते है। मन्दिर काफी पुराना हो चुका था। बनवारी पाण्डेय, अरबिंद पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से मन्दिर का जीर्णोद्धार कर कान्हेश्वर महादेव का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। आचार्य जयप्रकाश तिवारी, मदन पाण्डेय, राजन महाराज सहित 11 ब्राह्मणों द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इसके पूर्व प्रात: काल गांव में कान्हेश्वर महादेव को हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए ढोल, नगाड़े, डीजे पर भ्रमण कराया गया। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर महादेव का स्वागत किया । तीन दिन तक चले रुद्राभिषेक के बाद हवन पूजन किया गया । तत्पश्चात ग्रामीणों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रामाश्रय पाण्डेय, अरबिंद पाण्डेय, पवन पाण्डेय, ज्ञान चंद, मिथिलेश पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, रामाधार मौर्य, मनोज गुप्ता, रविकांत मौर्य, भानु प्रताप सिंह, छोटे लाल गुप्ता, राजेश कन्नौजिया, कौशलेंद्र त्रिपाठी, सुभाष, मोनू आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।