सैयदराजा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना के रोकथाम के लिए भी युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। नगर पंचायत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चौथे दिन भी कोविड.19 से बचाव हेतु 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड का वैक्सीन लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा विद्यालय के 1000 बच्चों में से 850 बच्चों का वैक्सीन लग चुका है। शेष छात्र छात्राओं को 13 जनवरी को पुन: आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वैक्सीन लगवा कर शत प्रतिशत बच्चों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने वैक्सीन लगवाने हेतु उपस्थित छात्र छात्राओं को कोविड-19 लगवाने के पश्चात कोविड.19 की सामान्य सावधानियां यथा मास्क का प्रयोग, 6 गज की शारीरिक दूरी का पालन, भीड़-भाड़ से दूरी, सैनिटाइजर का प्रयोग आदि को अपनाने पर बल दिया और बच्चों में यह संदेश दिया कि अपने परिवार तथा समाज के अन्य लोगों को भी महामारी पर नियंत्रण हेतु सावधानियों को अपनाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विद्यालय के अध्यापक अजय झा, रजनीश, मारकंडे प्रसाद, रंजीत कुमार, वीर बहादुर, देव पति मौर्य, अमित उपाध्याय, दीनबंधु, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।