मुगलसराय। समाजसेवी एवं लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अनिल यादव को अखिल भारतीय गोवर्धन पूजा समिति के सौजन्य से नमो नम: घाट पर आयोजित कार्यक्रम में कला, संस्कृति, साहित्य एवं पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए गोवर्धनश्री की उपाधि से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि समिति भिन्न.भिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले उल्लेखनीय एवं प्रमुख व्यक्तियों को गोवर्धनश्री की उपाधि से सम्मानित करती है। इस बार 8 लोगों को यह सम्मान प्राप्त हुआ। सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ यादव ने कहा कि उक्त सम्मान प्राप्त होने से मेरा मनोबल बढ़ा है और मैं सर्व समाज के लिए अतिरिक्त प्रयास करके कार्य करूंगा।