चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी की निगाह अब जनपद के नौ ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख सीट को जीतने पर लग गयी है। विशेषकर नियामताबाद ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा ्रेने अपना विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया हैं। बताया जाता है कि नियामताबाद ब्लाक प्रमुख की सीट पर पिछले काफी बार से पूर्व सांसद रामकिशुन के परिवार का कब्जा रहा है। वर्तमान में उनके ही करीबी ब्लाक प्रमुख हैं। इस बार के चुनाव में भाजपा ने अपने पार्टी के उम्मीदवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव जिताने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। विदित हो कि नियामताबाद ब्लाक प्रमुख पर समाजवादी पार्टी का पिछले लगभग ढ़ाई दशक से कब्जा है। यहां पर पूर्व में गंजीप्रसाद यादव जी, उनके पुत्र बाबू लाल यादव, पुत्रबधू कमलादेवी, पुत्र मुलायम यादव, सपा की शकीला बेगम वर्तमान समय में सपा के ही महेन्द्र पासवान ब्लाक प्रमुख हैं। बताया जाता है कि समाजवाद के इस किले को ढहाने के लिए भाजपा ने ताना बाना बुनना शुरू कर दिया है। सुत्रों का कहना है कि जिस तरह जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान चंदौली संासद व केन्द्रिय मंत्री डा० महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने जनपद में डेरा डालकर पार्टी प्रत्याशी के जीत में अहम भूमिका निभायी। इसी तरह आगामी १० जुलाई को होने वाले ब्लाक प्र्रमुख चुनाव को पार्टी प्रत्याशियों को जीताने कि लिए भाजपा ने बीडीसी सदस्यों को चारा डालना शुरू कर दिया है। जानकारों का कहना है कि राजनीति के तपे तपाये खिलाड़ी डा० महेन्द्र नाथ पाण्डेय जनपद के नौ ब्लाकों की सीट पर कब्जा जमाने के लिए कोई कोर कसर नहीं उठा रखेंगे। इतना ही नहीं समाजवाद के नियामताबाद ब्लाक के ढाई दशक के किले को भी ध्वस्त करनें में अपने राजनीतिक तरकश के ब्रम्हास्त्र को चलाने से कदापि नहीं चुकेंगे। ज्ञातब्य हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, विधान सभा का सेमीफाइनल मैच माना जा रहा है।
Related Articles
संविधान दिवस: संवैधानिक मूल्यों की गरिमा बढ़ाने के लिए अपनायें संविधान
Post Views: 217 लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य वक्ता प्रो अशोक सिंह संविधान विशेषज्ञ का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी एवं प्रो उदयन मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो अशोक सिंह ने कहा कि […]
चंदौली। आकाशीय बिजली से दो की मौत
Post Views: 686 चंदौली। जनपद में रविवार की तड़के आयी आंधी पानी व आकाशीय बिजली से जहां दो लोगों की मौत हो गयी। वही सामानों की काफी क्षति हुई। लोगों का कहना है कि असामयिक बरसात से धूप और तीखी होगी। जिससे लोग और अधिक बीमार होंगे। ऐसे में आवश्यकता पडऩे पर ही किसी कार्य […]
चंदौली। डीआरएम के पिता के निधन पर शोक
Post Views: 598 मुगलसराय। पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के पिता रघुनाथ प्रसाद पांडेय का 90 वर्ष की अवस्था में विगत रविवार को निधन होा गया। सोमवार को मंडल के अधिकारियों व कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना के साथ उनको श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय रघुनाथ […]