चंदौली

चंदौली।लतीफशाह बांध का ज्वाइंट मजिस्टे्रट ने किया निरीक्षण


चकिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने बुधवार को तहसीलदार फूलचंद्र, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, नायब तहसीलदार, कोतवाल नागेन्द्र प्रताप के साथ लतीफशाह बांध पर पहुंच का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसडीएम ने कहा कि अगले 1 सप्ताह में कार्य योजना बनाकर संभव प्रारंभिक कार्यों को क्रियाशील किए जाने का लक्ष्य बनायें। जिससे हो रही घटनाओं पर काबू पाया जा सके। बीते दिनों मीरजापुर निवासी अमन मोदनवाल की लतीफशाह बांध में डूबने से मौत हो गई थी। जिससे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने कोतवाल, तहसीलदार, सहायक अभियंता, नायब तहसीलदार के साथ बुधवार को बांध पर पहुंचे। बांध पर पहुंचकर एसडीएम ने बांध के चारों तरफा स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिले खामियों को विभाग को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। कहा कि इन्हीं छोटी.छोटी कमियों के कारण हर साल दर्जनों लोगों की जान चली जाती है। बैरिकेडिंग, पुलिस बंदोबस्त, वाहनों के आवागमन को संचालित करने, भीड़ नियंत्रण इत्यादि संबंधी कार्य योजना के दिशा निर्देश दिए गए। इस बारिश के मौसम से ही घटनाओं के होने से रोका जा सके। साथ ही कोतवाल को निर्देश दिया कि पुलिस की ड्यूटी बांध पर लगाई जाए।