सैयदराजा। स्थानीय विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के पक्ष में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी श्रीमती किरण सिंह ने मुड्डा, धनाइतपर, लोहरा, चारी, चिरईगांव, दैथा आदि ग्रामीण क्षेत्रों का डोर टू डोर सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से कमल का बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होने कहाकि सैयदराजा को एक आदर्श विधान सभा के रूप मेंं विकसित कराने हेतु रिकार्ड कार्य कराया गया है। उन्होने लोगों से आह्ववान किया भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेद भाव के सबका साथ सबका विकास के सिद्घांत कर काम करती है। कहाकि जनता की सेवा ही मेरे परिवार की राजनीति का संकल्प है। उन्होने कहाकि सैयदराजा विधान सभा में अब तक का रिकार्ड कार्य किया गया है यदि आपका आशीर्वाद मिला तो छूटे हुए क्षेत्र में पुन: विकास कार्य कर विकसित व आदर्श विधान सभा बनाने का संकल्प लिया जा चुका है। इस अवसर पर उनके साथ नरेन्द्र ंिसंह, रामानन्द पाण्डेय, प्यारेलाल पाण्डेय, ढोलन निषाद, कल्याण ंिसंह, बब्बन राम, सन्त विलास, प्रियंका सिंह, अनिता देवी, कलावती मौर्या, मालती देवी, पुष्पा देवी, माया मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।