चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को नवनिर्मित भवन लोक निर्माण विभाग का निरीक्षण किया। क्रिटिकल गैप्स मद से तीन वर्षों में दी गयी कुल 49 लाख 65 हजार की धनराशि से भवन का निर्माण पूर्ण हुआ है। पंचायत चुनाव हेतु नियुक्त प्रेक्षक व जनपद में आने वाले विशिष्ट/अतिविशिष्ट को ठहरने के दृतिगत नवनिर्मित भवन को पंचायत चुनाव से पूर्व ही पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था जिसे निर्माण एजेंसी पी डब्ल्यू डी निर्माण खण्ड द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। इस भवन के निर्माण से अब जनपद में आने वाले अतिविशिष्ट मेहमानों के ठहरने की सुविधा जनपद मुख्यालय पर ही उपलब्ध हो सकेगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रेक्षक के ठहरने के दृष्टिगत नवनिर्मित भवन का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यू डी को निर्देशित करते हुए मरम्मत एवं सुंदरीकरण के कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यू डी निर्माण खण्ड मिथिलेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजीव श्रीवास्तव, सहायक अभियंता, अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
![](https://ajhindidaily.com/wp-content/uploads/2021/04/2-13.jpg)