मुगलसराय। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बुधवार को वर्चुअल द्बारा सम्पन्न हुई। वर्चुअल बैठक में चेयरमैन संतोष खरवार अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद्र सहित सभी सभासद जुड़े। जिसमें नगर के विकास के लिए 98 करोड़ 66 लाख आठ हजार 721 रुपये का प्रस्ताव पास हुआ। प्रस्तावित धनराशि निर्माण कार्यों, स्वास्थ्य एवं जल कल में खर्च किए जाएंगे। बैठक में सभासदों ने वार्डों की समस्याओं के समाधान का प्रस्ताव रखा। जिसमें वार्डों की सड़कों, नालियों की मरम्मत, विद्युतीकरण सहित अन्य प्रस्ताव शामिल रहे। बैठक में नगर में सार्वजनिक अधिष्ठान व भवन निर्माण और मरम्मत के लिए छह करोड़ 94 लाख सात हजार रुपये का प्रस्ताव पास किया गया। इसमें नाली, सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इस प्रस्ताव पर सभासदों ने भी हामी भरी। स्वास्थ्य के लिए खर्च होंगे 83.65 लाख नगरवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पालिका 83 लाख 65 हजार रुपये खर्च करेगी। पालिका द्वारा संचालित चिकित्सालयों में विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी सहित आदि विकास कार्यो के लिए बजट रखे गये। पालिका अध्यक्ष ने कहा नगर के सभी वार्डों का विकास कराया जा रहा है। लगभग हर वार्डों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। जो समस्याएं हैं उन्हें भी दूर कराया जाएगा। कहा नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Related Articles
चंदौली।हर घर तिरंग कार्यक्रम को लेकर सीडीओ ने की बैठक
Post Views: 409 चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा विस्तृत दिशा.निर्देश निर्गत किये गये है। कहा कि भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के […]
चंदौली।एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में अव्वल बच्चें सम्मानित
Post Views: 402 चहनियां। अंतर महाविद्यालयी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता वाराणसी के सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीक स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहनी आयर में 22 नवम्बर को आयोजित हुई। जिसमें खण्डवारी पीजी कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमे 100 व 200 मीटर की दौड़ में जितेंद्र कुमार, 800 व 1500 मीटर की दौड़ में […]
चंदौली। उपजा के विजय अध्यक्ष, मोहन महामंत्री
Post Views: 614 चकिया। स्थानीय नगर स्थित निर्भयदास स्थित लक्ष्मी लान परिसर में शुक्रवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई का चुनाव चुनाव अधिकारी न्याज खान तथा प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें चुनाव के लिए मात्र एक फार्म प्रस्तुत हुआ। तहसील अध्यक्ष के लिए विजय विश्वकर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए वही महामंत्री […]