चंदौली

चंदौली। प्रदूषण के रोकथाम के लिए डीएम ने की बैठक


चंदौली। चंदासी कोयला मंडी में व्याप्त प्रदूषण के रोकथाम के संबंध में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। इस दौरान कोयला व्यवसायियों एवं साफ्ट कोक उत्पादन इकाइयों के प्रतिनिधियों, प्रदूषण नियंत्रण विभाग नगर पालिका परिषद दीनदयाल उपाध्याय नगर समेत तमाम विभागों के अफसर मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि कोयला मंडी से उडऩे वाली धूल व प्रदूषण से मंडी व आसपास के लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने प्रदूषण के समुचित रोकथाम के उपाय करने के कड़े निर्देश संबंधित अधिकारियों व कोयला व्यवसायियों को दिए। कहा कि कोयला मंडी व आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण के मानकों का व्यापक सर्वे अविलंब कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। साथ ही गाइड लाइन के अनुसार प्रदूषण के रोकथाम के प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही पर गहरा असंतोष जतायी। साथ ही फौरन प्रभावी कार्रवाई किए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कोयला मंडी व आसपास के क्षेत्रों से वायु, पानी आदि का सैम्पल लेकर प्रदूषण की जांच कराने के निर्देश दिए। प्रदूषण मानकों का पालन नही करने वाले कोयला व्यवसायियों को नोटिस देने व उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। कहा कि मंडी व आसपास के क्षेत्रों में धूल न उड़े इसके लिए पानी के छिड़काव की नियमित व्यवस्था की जाय। सड़कों पर जमी डस्ट की समुचित साफ सफाई सुनिश्चित की जाय। ढुलाई के दौरान कोयला लदे ट्रकों को तिरपाल आदि से ढँक कर ही परिवहन किया जाय। ट्रकों के बेतरतीब ढंग से खड़े रहने से वहां प्राय: जाम की समस्या रहती है जिससे लोंगो को आवागमन में परेशानी होती है। इसे सुव्यवस्थित किये जाने के कड़े निर्देश दिए। मंडी में कार्य करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित रहे। बैठक में एडीएम उमेश मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर राम्या, एसडीएम मनोज पाठक, ज्वाला प्रसाद, नगर कोयला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष धर्मराज आदि उपस्थित रहे।