सैयदराजा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल २० यूनिट रक्त लिये गये। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि इस बार मुखिया का जन्मदिन रक्तदान दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। रक्तदान महादान होता है जो किसी को भी देकर उसकी बहुमूल्य जान बचायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे राजनीत का प्रथम उद्देश्य समाज सेवा, किसानों, नौजवानों, समाज के पिछड़े पंक्ति में खड़े लोगों की आवाज को उठाना व उसे न्याय दिलाना है। कहा कि कोरोना से लडऩे के लिए शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की अपील की जा रही है। दूसरी ओर दूध, पेट्रेाल रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर लोगों को शारीरिक व मानसिक रुप से कमजोर किया जा रहा है। इस दोहरी नीति को लोग गंभीरता से न ले इसलिये तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे है। काल में एक त सूर्यपाल सिंह, गणेश गुप्ता, महमूद अली, रिकज सिंह, सोलु सिंह, भोला यादव, सुनील यादव, नन्दलाल यादव, अशोक यादव, पंकज यादव, दीपक यादव, आदित्य सिंह, अखिलेश सिंह, सोनु सिंह, सिंटू सिंह, रामजी सिंह, नरेंदर यादव, अंकित यादव, अजहर तुन गुड्डू सिंह, सतपाल यादव आदि रहे।