चंदौली

चंदौली। सीबीएसई १२वीं का परिणम घोषित, खुशी से झूमे छात्र


मुगलसराय। सीबीएसई कक्षा बारहवीं के शुक्रवार को घोषित परिणाम में एसजी पब्लिक स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। जहां कुल 231 छात्र छात्राओं में 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। जिनमें विज्ञान वर्ग की आभा मौर्या व पार्थ जायसवाल व वाणिज्य वर्ग के खुशी कुमारी मौर्या व मुस्कान कुमारी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किया। जिसमें विज्ञान वर्ग के अभी वर्मा, श्रेष्ठी श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार यशस्वी व वाणिज्य वर्ग के खुशी यादव, सहाना परवीन 95.6 प्रतिशत हासिल किया। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने उन्हें बधाई दी। कहा कि बच्चों की सफलता में शिक्षकों का कुशल निर्देशन व अभिभावकों का सहयोग रहा है। साथ ही उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौेक पर प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने बच्चों के निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढऩे की कामना की। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई व आशीर्वाद दिया। वही लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के १२ छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें शिवम ९५.६, मो वकार ९२.८, सुभित कुमार ९२.८, रिशु यादव९२.८, वर्षा यादव ९२.८, अदिति ९२.८, प्रिंस पांडेय ९१.८, श्रेया सिंह९१.२, त्रिलोकीनाथ ९१, अंकित यादव ९०.८, श्रेजल जायसवाल ९०.८, विराज कुशवाहा ९०.८ प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय परिवार ने सफल छात्रों को सफलता की बधाई दी।