चंदौली

चंदौली। ५० लाख के परियोजनाओं का डीएम ने किया समीक्षा


चंदौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समस्त कार्यदाई संस्थाओं व संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किया जाय। जिन परियोजनाओं के अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अवशेष कार्यों को अत्यंत शीघ्रता से पूर्ण कराकर हैंड ओवर कराने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में समयसीमा व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब व गुणवत्ता में कमी किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं होगी। समीक्षा के दौरान जनपद में निर्माणाधीन रिंग रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर आदि परियोजनाओं की प्रगति हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने के निर्देश दिए। डेडिकेटेड फ्रेट परियोजना के कार्यों में प्रगति लाए जाने हेतु आवश्यक भूमि अधिग्रहण एवं मकान शिफ्टिंग आदि का कार्य शीघ्र करा लिए जाने के निर्देश डीएफसीसी व संबंधित अधिकारियों को दिए। सेतु निगम एवं डीएफसीसीआईएल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन ऐसे समस्त आर०ओ०बी० जिनका अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुका है। जन सामान्य की सुविधा के दृष्टिगत अवशेष कार्यों को अविलंब पूर्ण करा लिया जाए। शेष आर०ओ०बी० के निर्माण कार्यों में भी अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित रहे। कलेक्ट्रेट भवन के अवशेष निर्माण कार्यों को 15 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने, बाबा कीनाराम अघोर पीठ में समेकित पर्यटन विकास, मल्टीपरपज हॉल आदि निर्धारित कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित कराए जा रहे इलिया लेवा मार्ग पर कर्मनाशा नदी पर तथा गडई नदी पर निर्माणाधीन सेतुओं को माह मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र, जिला विकास अधिकारीए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीए मुख्य पशु चिकित्सा, अधिकारी जिला अर्थ संख्या अधिकारी, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता गण उपस्थित रहे।