Uncategorized

चंदौली I जाम में जकड़ता मुगलसराय बाजार


मुगलसराय। रेलवे ओवरब्रिज से लेकर कोतवाली तक गुजरना लोगों के लिए दिन प्रतिदिन एक जटिल व गंभीर समस्या बनती जा रही है। हालांकि इन दिनों रेलवे ओवरब्रिज पर ट्राफिक पुलिस के जवान मुस्तैद दिख रहे हैं लेकिन इसके बाद किसी वाहनों पर नियंत्रण लगाने के लिए कोई नहीं दिखाई पड़ता। सोमवार को सड़क किनारे दुकाने लगने से जाम की समस्या दोगुनी हो जाती है। इसका एक पहलु यह भी है कि इस बाजार में दैनिक मजदूरों सहित आमलोग भी अपने जरुरत के सामानों की खरीददारी भारी संख्या में करने के लिए आस-पास के लोग आते हैं। लोगों का कहना है कि जनपद का सबसे बड़ा बाजार स्थानीय मुगलसराय है। जहां हर क्षेत्र के लोग अपने आवश्यक सामानों की खरीददारी करने आते हैं। ऐसे में यहां यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। परन्तु काफी समय से जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का कहना है कि यदि बाजार में वाहनों के प्रवेश को लेकर उचित निर्णय नहीं लिये गये तो आने वाले समय में और कठिनाई उत्पन्न होगी। जाम के मुख्य कारण सड़क के किनारे लगने वाले फुटकर ठेले खोमचे भी है जिनसे लाक डाउन में निजात मिल गया था।