चंदौली

चन्दौली।जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न


चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं नियमित टीकाकरण के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड महामारी के दृष्टिगत बाहर से आये हुए सभी व्यक्तियों का स्क्रीनिंग के साथ जांच अवश्य करें। पहले की तरफ जनपद में पूरी तरह से सख्ती बरतने की रणनीति लागू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी से कहा कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण 01 अप्रैल से शुरू होना है इसके लिए सभी तैयारियां पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाय। जनपद में चिकित्सकीय टीम पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। फर्जी रिपोर्टिंग कत्तई न हो। एचीवमेंट प्रतिशत कम रहने पर नियामताबाद, धानापुर, चकिया व शहाबगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित बीपीएम/बीसीपीएम के टीम को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीके सिंह को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समितियों द्वारा बाहर से आए हुए व्यक्तियों की टेस्टिंग व पूरी डिटेल नोट किया जाए साथ ही उनको वैक्सीनेशन के लिए शत प्रतिशत प्रोत्साहित किया जाए। बाहर से आए हुए व्यक्तियों द्वारा होम आइसोलेट रहने पर स्वास्थ्य की जानकारी प्रतिदिन ब्लॉक लेवल पर कंट्रोल रूम बनाकर लिया जाए। जिलाधिकारी ने आरटीपीसीआर टेस्ट को अधिक से अधिक किए जाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों का 01 अप्रैल से कोविड वैक्सीन लगना शुरू हो जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया गया है तत्काल अपना वैक्सीनेशन करा लें इसमें लापरवाही न बरती जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आईडी का जनपद समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस जिला पंचायती राज अधिकारी, शिक्षा विभाग को आईडी, कार्यक्रम में शत.प्रतिशत सहयोग हेतु निर्देशित किया।