चहनियां। बलुआ स्थित थाने पर होली पर्व के मद्देनजर उपजिलाधिकारी, सीओ ने सम्भ्रांत ग्रामीणों संग बैठक कर होली का पर्व शांति ढंग से मनाने की अपील किया। वहीं त्यौहार से सम्बन्धित समस्याओं को लोगों ने अधिकारियों को बतायी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि होली का पर्व शांति ढंग से मनाये । अगर कहीं कोई प्रत्याशी होली पर शराब बांटता है तो उसकी शिकायत तत्काल थानेदार से करे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। होलिका के ऊपर अगर बिजली का तार है या फिर होली को लेकर कही कोई विवाद है तो आप लोग हमें या फिर थाने पर सूचना दे। कोई भी अनहोनी होने से पहले उसका निराकरण करा दिया जायेगा। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्रुति गुप्ता ने कहा कि होली प्रेम व शौहार्द का त्यौहार है। इसे प्रेम से ही मनाये। होली में कुछ लोग अभद्रता करते है। ऐसे लोग सावधान रहें । अन्यथा कार्यवाही तय है । आगे चुनाव में कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। बैठक में बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, सरिद्वार यादव, अशोक मिश्रा, राजकुमार सिंह, भानु प्रताप यादव, राम विलास गुप्ता रमेश राम, दिनेश सोनकर, बजरंगी यादव, सन्तोष यादव, संजय सेठ, नारद यादव, निजाम अख्तर आदि लोग मौजूद थे।
Related Articles
चंदौली ; थाना दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी शिकायत
Post Views: 290 धीना। स्थानीय थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना धीना में फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश […]
चंदौली।नकल विहीन परीक्षा कराना सभी की जिम्मेदारी:डीएम
Post Views: 521 चंदौली। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 16 फरवरी से चार मार्च तक होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सभागार में केंद्र व्यवस्थापक एवं जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ दो पालियों में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने […]
चंदौली। दिवंगत शिक्षकों को किया तीस लाख की मदद
Post Views: 245 मुगलसराय। टीचर्स सेल्फ केयर टीम एसएससीटी से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को दिवंगत शिक्षिका प्रमिला कुमारी के परिजनों को 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। इस दौरान जिला संयोजक कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि टीएससीटी ने अपने तीन दिवंगत शिक्षकों के नामिनी के खाते में 100-100 रुपये का आर्थिक सहयोग देकर […]