सकलडीहा। बलुआ थाने की मटियरा गांव के दलित बस्ती की दर्जनों महिला सोमवार को अपनी समस्या को लेकर तहसील मुख्यालय जनता दर्शन में पहुंची थी। लेकिन अधिकारी के नही होने पर आक्रोशित महिलाओं ने गांव के एक दबंग व्यक्ति द्वारा उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी से दबंग व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय देने की गुहार लगाया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के बाद मटियरा गांव के कुछ लोगों द्वारा दलित बस्ती में पहुंचकर भद्दी भद्दी गाली और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। यही गांव के तीन बीघा पर बसे पच्चास परिवार को हटाने की धमकी दी जा रही है। आये दिन गाली गलौज से तंग होकर दलित बस्ती की महिलायें जनता दर्शन में न्याय की गुहार के लिये पहुंची थी। लेकिन घंटों देर बाद किसी अधिकारी के नही आने से आक्रोशित महिलाओं ने दबंग व्यक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी से दबंग व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व उत्पीडऩ से निजात दिलाने की मांग उठाया। अंत में एसडीएम के नाम से कार्यालय में ज्ञापन सौप लौट गये। इस मौके पर विरोध जताने वालों में मालती देवी, केवला देवी, सनैती, सविता, बिंदू, विमला, पूनम, जानकी, सुधा सहित अन्य महिलायें मौजूद रही।