भदोही, ज्ञानपुर

चिंगारी से कच्चे मकानमें लगी आग


चौरी। थाना क्षेत्र के रामदेवपट्टी गांव स्थित ब्राह्मण बस्ती में बीती रात सुरेंद्र दुबे के घर एक गाय ने बच्चा दिया था। वही परिजनो के द्वारा सुबह में गाय को उपली का धुआं देते समय उपली से निकली चिंगारी से कच्चे मकान में आग पकड़ लिया। जिससे हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।  सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सुरेंद्र दुबे नामक व्यक्ति के यहां एक गाय को बछवा पैदा हुआ था। वही परिवार के लोगो ने गाय को उपली का धुआं दे रहे थे। और उपली से निकली  चिंगारी के चलते कच्चे मकान में जोरदार आग पकड़ लिया। आग की तेज लपट को देखते ही गांव के लोग भी मौके पर पहुच गये।  वही कच्चे मकान में रखा लगभग 5 कुंतल भूसा सहित खाद्य सामग्री जलकर राख हो गया।