Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़: बड़ी साजिश नाकाम, ITBP के जवानों ने निष्क्रिय किया IED से लैस प्रेशर कुकर बम


  • रायपुर, । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाए जाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कडेनार ने चिखपाल गांव के पास दो प्रेशर कुकर आईईडी बम बरामद किए जिन्हें जमीन के अंदर छिपाया गया था। हालांकि इन बमों के विस्फोट होने से पहले ही आईटीबीपी ने आईईडी से लैस प्रेशर कुकर विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, आशंका जताई जा रही है कि यह काम नक्सलियों का हो सकता है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, भारतीय सेना के जवानों को निशाना बनाने और नुकसान पुहंचाने के लिए आए दिन ऐसे नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की जाती है। इससे पहले 17 मई को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने फोर्स के ज्वॉइंट कैंप पर फायरिंग कर दी थी, इस दौरान जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई इस भीषण मुठभेड़ में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी।