Latest News नयी दिल्ली

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किए 10वीं के रिजल्ट, इस वेबसाइट पर करें चेक


  • छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से बुधवार सुबह 11 बजे अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे घोषित किए गए। छात्र results.cg.nic.in वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसे देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि का विवरण वेबसाइट पर भरना होगा।

दरअसल, कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इस बार 10वीं परीक्षा रद्द कर दी गई थी। ऐसे में सीजी बोर्ड ने असाइनमेंट और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया है। ऐसे छात्र जो अपने नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें कोविड से उपजे हालात ठीक होने के बाद परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 4,67,261 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और इसमें से 4,46,393 फर्स्ट डिविजन पाने में कामयाब रहे हैं। वहीं 9,024 छात्र सेकेंड डिविजन रहे।

CG Board 10th Result: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

– छात्रों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।
– यहां आपको Class 10 results 2021 पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद मांगी गई जानकारियों का विवरण भरे।
– ऐसा करते ही नतीजे आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रिन पर आ जाएंगे।
– इसे सेव या इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें ताकि भविष्य में इस्तेमाल कर सकें।