पटना

छपरा सदर अस्पताल से नवजात बच्चा गायब, घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसपी


छपरा। छपरा का सदर अस्पताल अपने कारनामों से एक बार फि़र चर्चा में आ गया है और इस घटना ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं ताजा मामला सदर अस्पताल स्थित गहन चिकित्सा केंद्र से एक नवजात बच्चे का गायब होना है।

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर निवासी शुशील साह का एक पुत्र जन्म लिया था बच्चे की तबियत खराब हो जाने पर उसे सदर अस्पताल के एसएनएसयु वार्ड में बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए उसे रखा गया था। जिसे अज्ञात लोगों लोगो के द्वारा चोरी कर लिया गया। जिससे परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन आई हरकत में और मामले की जांच में जुटी।

बता दें कि सदर अस्पताल के एसएन एसयू वार्ड में जो निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं उनमें से अधिकांश कैमरे खराब है वहीं जैसे ही इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सारण डीएम और सारन एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं। अब तक गायब बच्चे का पता नहीं चल पाया। वहीं अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़ा हो गया है।