Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

छोटे उत्पादक और कारोबारी को लेकर पीलीभीत सांसद वरूण गांधी ने किया ट्वीट,


पीलीभीत, । ज्वलंत मुद्दों को लेकर सांसद वरुण गांधी लगातार ट्वीटर पर सरकार को असहज करने वाले सवाल खड़े रहे हैं। अब उन्होंने भ्रष्टाचार-महंगाई और आर्थिक नीतिगत अव्यवस्था का मुद्दा उठाया है। साथ ही ट्वीटर पर मीडिया में प्रकाशित एक खबर को भी अपलोड किया है।  उन्होंने ट्वीटर पर उपभोक्ताओं से भावुक अपील करते हुए लिखा कि आनलाइन कंपनियों से खरीदारी करने की बजाय अपने पड़ोस के छोटे दुकानदारों से खरीदारी करके इनका साथ दीजिए। वैश्विक मंदी के समय इन्होंने ही देश की अर्थव्यवस्था को संभाला था।

बुधवार को सांसद ने ट्वीटर पर लिखा कि भ्रष्टाचार, महंगाई और आर्थिक नीतिगत अव्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में छोटे उत्पादक और दुकानदार काम-धंधा बंद करने पर मजबूर हैं। सांसद ने लिखा कि एमाजान, वालमार्ट के बजाय अपने पड़ोस के छोटे दुकानदारों से खरीदारी करके इनका साथ दीजिए। वैश्विक मंदी के समय इन्होंने ही देश की अर्थव्यवस्था को संभाला था। सांसद वरुण गांधी ने अभी हाल में ही लखनऊ में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज का वीडियो अपलोड करके लिखा था कि ये भी मां भारती के लाल हैं। जब रिक्तियां हैं और योग्य अभ्यर्थी भी तो भर्ती क्यों नहीं हो रही।