Latest News TOP STORIES राष्ट्रीय

जनताकी आकांक्षाओंको पूरा करेंगे सांसद-प्रधान मंत्री


यह दशक भारतके उज्जवल भविष्यके लिए महत्वपूर्ण, स्वाधीनता सेनानियोंके सपनोंको साकार करनेका सुनहरा अवसर
नयी दिल्ली (आससे.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह दशक भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है और इसका पूरा-पूरा उपयोग करते हुए दशक के दौरान राष्ट्र से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिये। संसद में बजट सत्र की शुरूआत से पहले संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के सामने स्वाधीनता सेनानियों के सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर आ गया है। मोदी ने कहा कि संसद का यह सत्र इस दशक की शुरूआत के साथ हो रहा है और इस साल के बजट को उन चार-पांच मिनी बजटों का ही हिस्सा माना जाना चाहिए जो वर्ष के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने विभिन्न पैकेजों के रूप में पेश किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार वर्ष के दौरान इस तरह के चार-पांच बजट पेश किये। मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी सांसद लोकतंत्र की तमाम सीमाओं का पालन करते हुए जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।