पटना

जहानाबाद: आदर्श मध्य विद्यालय उंटा के प्रधानाधयापक को मिलेगा राजकीय शिक्षक पुरस्कार


जहानाबाद। शहर के आर्दश मधय विद्यालय उंटा के प्रधानाधयापक प्रमोद कुमार को राजकीय शिक्षक पुरस्कार देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्राथमिक शिक्षा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया कि 5 सितंबर डॉ सर्वपल्ली डॉ॰ राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पटना स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में राजकीय शिक्षक पुरस्कार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिया जाएगा।

बतातें चलें कि प्रधानाधयापक प्रमोद कुमार वर्तमान में आदर्श मध्य विद्यालय उंटा में पदस्थापित हैं। वे घोसी प्रखंड के गिंजी गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने स्नात्तकोत्तर तक पढ़ाई की है। प्रमोद कुमार का प्रथम योगदान बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा चयनित होकर 3 सितंबर 1994 को प्राथमिक विद्यालय मालीचक, शकूराबाद में हुआ था। उसके बाद मध्य विद्यालय मनियावां, काको, कन्या मधय विद्यालय होरिलगंज एवं मधय विद्यालय नरमा हुलासगंज में भी कार्यरत रह चुके हैं।