पटना

जहानाबाद: आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन शुरू करने की राजद ने की मांग


राजद नेताओं ने एसडीओ को सौंपा मांगपत्र

जहानाबाद। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत सभी निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को निःशुल्क नामांकन लेने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। इसके आलोक में जिले में प्रत्येक वर्ष नामांकन हुआ भी है, लेकिन विगत दो वर्ष में जहानाबाद जिले में अवस्थित एक भी निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत गरीब बच्चों का नामांकन नही लिया गया है, जिससे हजारों गरीब बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो चुका है।

इसे लेकर मंगलवार को जिला राजद के नेताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नेताओं ने जिले में अवस्थित सभी निजी विद्यालयों में आरटीई एक्ट 2009 के तहत 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को यथाशीघ्र वर्तमान शैक्षणिक सन् में नामांकन करवाने को लेकर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही इस मामलें में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राजद प्रवक्ता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव, जिला महासचिव धर्मपाल यादव, शैलेश कु. यादव, विक्की यादव, पंकज यादव मौजूद थे।