पटना

जहानाबाद: घर के तहखाने में छुपा कर रखी गई 221 बोतल शराब जप्त


गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने की छापेमारी

जहानाबाद। उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को शहर के नया टोला मोहल्ला में छापेमारी कर घर के तहखाने में छिपाकर रखी गई 221 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त की है। टीम ने मौके से शराब तस्कर दुखहरण प्रसाद नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के नया टोला मोहल्ला में दुखहरण प्रसाद के घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के आलोक में सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि शराब तस्कर को बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार एक ग्राहक बनकर उसके पास पहुंचे और एक बोतल शराब की डिमांड की। जैसे ही शराब तस्कर शराब की बोतल उपलब्ध कराई वैसे ही उत्पाद विभाग की टीम उसे अपने हिरासत में ले लिया।

इसके बाद उसकी निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में घर में बने बॉक्स में छिपाकर रखे गए अलग-अलग कंपनियों की 221 बोतल शराब जप्त की गई। इधर, उसकी गिरफ्तारी के बाद मोहल्ले में शराब के धंधे से उसके द्वारा बनाई गई अकूत संपत्ति को लेकर भी काफी चर्चा है।