पटना

जहानाबाद: तफ़ूानी मौसम में समुदायिक किचेन बना गरीबों का सहारा


लोगों ने कहा, अगर किचेन ना होता तो भूखे ही दिन गुजरता

घोसी (जहानाबाद)। प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत घोसी मध्य विद्यालय के प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा समुदायिक किचेन गरीबों का सहारा बना है। लॉकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु सरकार के निर्देश पर सामुदायिक किचेन का शुभारंभ किया गया था। लेकिन, क्या पता था कि आफ़त लगातार लोगों पर कहर बरपाने वाली है। किचेन का सबसे ज्यादा फ़ायदा उस वक्त नजर आया जब पिछले तीन दिनों से इलाके में तेज हवा के साथ हो रही बारिश में भी गरीबों को आसानी से भोजन उपलब्ध हो रहा है।

यास तफ़ूान के दौरान भी सामुदायिक किचेन में प्रशासनिक पदाधिकारी मजबूती से गरीबों के भोजन को लेकर तत्पर दिख रहे हैं। इलाके में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जहां आना जाना भी मुश्किल था, ऐसे समय में सैकड़ों लोगों को प्रशासन समय पर भोजन उपलब्ध कराती रही। सामुदायिक किचन से लाभान्वित होने वाले स्थानीय लोग इसका गुणगान करते भी नजर आ रहे हैं। इस संदर्भ में विजय प्रसाद, कारा मांझी समेत अन्य कई लोगों ने कहा कि इस आफ़ती मौसम में अगर समुदायिक किचेन से भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता तो उन्हें भूखे ही दिन गुजारना पड़ता।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रोजगार के अभाव में हाथ में पैसे भी नहीं हैं। ऐसे में अपने एवं अपने परिवार को भोजन उपलब्ध कराना काफ़ी मुश्किल काम था। लोगों का मानना है कि जल्द ही ये दिन भी कट जाएंगे और फि़र सब पहले की तरह समान्य हो जाएगा। फि़लहाल सामुदायिक किचेन इलाके के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।