पटना

जहानाबाद: पढ़ाई के साथ बच्चों के लिए खेल भी जरूरी : डीएम


डीएम ने जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

जहानाबाद। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को एरोड्रम स्टेडियम में एथलेटिक्स और हैंडबॉल प्रतियोगिता के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा, सिविल सर्जन, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा आदि मौजूद थे। राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा मशाल को प्रज्जवलित किया गया।

मौके पर डीएम ने जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का झंडोत्तोलन किया गया। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जिले में खेल गतिविधि को बढ़ावा देने को लेकर जिले के विद्यालयों को आगे आना चाहिए। साथ ही विभिन्न खेल संघो एवं जिला प्रशासन को खेल गतिविधियो को बढ़ाने को लेकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप अपने मुकाम में सफ़लता प्राप्त करें, ताकि जिले का नाम रौशन हो। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ एरोड्रम स्टेडियम में एथलेटिक्स और हैंडबॉल खेल विद्या के आयोजन तथा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में कबड्डी के आयोजन के साथ किया गया।

प्रथम दिन 110 विद्यालयों के अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 श्रेणियों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिन्होंने 100 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर तथा 1500 मीटर दौड़ में अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें अंडर 17 में पीपीएम स्कूल की छात्रएं विजेता रहीं एवं उपविजेता उच्च विद्यालय सागरपुर मखदुमपुर की छात्रएं रहीं। डीएम ने राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेकर जिले का नाम रौशन करने वाले आकांक्षा कुमारी, कन्हैया कुमार, भोला कुमार और अनीता कुमारी को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।