पटना

जहानाबाद: लॉकडाउन का जिले में दिखने लगा असर, पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ आधा


डीएम ने लोगों से की नियमों का पालन करने की अपील

जहानाबाद। सरकार द्वारा सूबे में 15 मई तक लगाए गए लॉकडाउन का जिले में असर दिखने लगा है। विगत चार दिनों में ही पिछले सप्ताह की तुलना में कोरोनावायरस पॉजिटिविटी रेट घटकर आधा हो गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में 15 अप्रैल से कोरोना वायरस संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट लगातार 11.67 पर बनी थी, जो प्रतिबंधों के बाद माह मई के पहले सप्ताह में घटकर 5.50 हो गई है। यह संक्रमण पर नियंत्रण के लिहाज से एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।

जिले में संक्रमण की रफ्तार में आई गिरावट

आंकड़ों पर गौर करें तो शुरूआती दौर में 17 से 24 मार्च तक 6198 लोगों की जांच की गई, जिसमें 45 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। वही 25 से 31 मार्च तक 6987 लोगों की जांच में 125 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी प्रकार 1 से 7 अप्रैल तक 28040 जांच में 313 लोग पॉजिटिव पाए गए। 8 अप्रैल 14 अप्रैल तक 20123 लोगों की जांच में 908 लोग पॉजिटिव पाए गए। सबसे अधिक संक्रमण का मजबूत ग्राफ़ 15 से 23 अप्रैल के बीच रहा। इस दौरान 15997 जांच में 1867 लोग पॉजिटिव पाए गए, जो अबतक का सबसे अधिक रहा। 22 से 30 अप्रैल तक हुई जांच 1805 585 18585 लोगों की जांच में गिरावट दर्ज होते हुए 1402 लोग संक्रमित मिले। वहीं 1 से 7 अप्रैल तक जांच में 11445 जांच में अब तक सबसे कम 630 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो अब पिछले सप्ताह की तुलना में आधे से भी कम है।

लॉकडाउन के नियमो का करें पालन

जिले के संक्रमितों में आ रहे गिरावट पर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने संतोष जताते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद किया एवं उनकी कर्मठता, कार्य-कुशलता, निष्ठा एवं तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस समय हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है और इस संक्रमण पर पूर्ण विराम लगाना है। डीएम ने जिलावासियों से अपील किया कि संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों के संपर्क में कम से कम आए, इसके लिए अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें।