पटना

जहानाबाद: वाणावर पहाड़िओं की तलहटी में वाणावर महोत्सव का आयोजन कल


प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी

जहानाबाद। पर्यटन विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर महोत्सव का आयोजन आज पूर्वाह्न 11 बजे से रमणीय वाणावर पहाड़िओं की तलहटी में किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इस महोत्सव को प्रभावी एवं आकर्षक बनाने को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।

वाणावर महोत्सव में प्रसिद्ध पार्श्व गायक, गायिका एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। वाणावर महोत्सव में बॉलीबुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक विनोद राठौड़, गायिका चाँदनी मुखर्जी, पूजा चटर्जी (इंडियन आईडल फ़ाईनलिस्ट), सत्येन्द्र संगीत, स्वर्ण कृति सहित अन्य प्रसिद्ध स्थानीय कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति किए जाऐंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री, लघु जल संसाधान एवं अनुसूचितधजनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष, बिहार विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह, सांसद चन्देश्वर प्रसाद सहित अन्य जन प्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

वाणावर महोत्सव को उत्सवी महौल में मनाने के लिए जिला प्रशासन, जहानाबाद द्वारा पांच बस की व्यवस्था की गई है, जिसमें दो बस अरवल मोड़ से पूर्वाह्न 10 बजे जिले के आम लोगों के लिए खोला जाएगा। जबकि एक बस को समाहरणालय परिसर से आमजन एवं समाहरणालय कर्मियों के लिए खोला जाएगा। साथ हीं मखदुमपुर रेलवे स्टेशन से भी दो बसों की व्यवस्था की गई है।