पटना

जहानाबाद: स्टेडियम निर्माण में गुणवत्ता में नहीं बरतें लापरवाही : डीएम


जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए कई निर्देश

जहानाबाद। जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने जिला अवस्थित निर्मित एवं निर्माणधीन स्टेडियमों तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में डीएम ने स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि स्टेडियम कंपलेक्स परिसर की साफ़-सफ़ाई कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अमृत योजनांतर्गत बनाए जाने वाले मनोरंजन केंद्र पर त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने व अंचल अधिकारी से उक्त परिसर के संपूर्ण भूमि स्वामित्व एवं रकबा आदि संबंधित जानकारी संगठित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं जहानाबाद स्टेडियम (एरोड्रम) का भी निरीक्षण किया एवं जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अंचल अधिकारी से उक्त स्टेडियम की भूमि संबंधित जानकारी सह अनापत्ति प्राप्त करते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा अपेक्षित महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत इस स्टेडियम का उन्नयन कराना सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत जिले के घोषी एवं मोदनगंज प्रखंड में स्टेडियम निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा उच्च विद्यालय, लखावर अवस्थित निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया गया एवं वहां निर्माण कार्य की प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उनके द्वारा भवन निर्माण निगम के सहायक एवं कनीय अभियंता तथा कांट्रेक्टर को सख्त निर्देश दिया गया कि स्टेडियम निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे एवं समय निर्माण कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा घोसी प्रखंड मुख्यालय का भी निरीक्षण किया गया एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को उनसे अपेक्षित कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभुकों को शत प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने महिलाओं को सतत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे जीविका संगठनों को और अधिक सक्रिय करते हुए रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं के उत्पादन में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार करेंगे एवं संपूर्ण सर्वेक्षण करने के उपरांत जीविका के अंतर्गत इस प्रकार के उत्पादन क्रियान्वित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने स्वामी सहजानंद संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यकारिणी समिति को संग्रहालय की साफ़ सफ़ाई एवं उचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी भवन एवं अल्पावास का भी निरीक्षण किया एवं संबंधिात को रख रखाव एवं संवासिनों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।