पटना

जहानाबाद: 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने अधिकारियों व कर्मियों को दिलाई शपथ


जहानाबाद। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का जिला पदाधिाकारी नवीन कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मौके पर डीएम ने उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाया गया।

वहीं भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा द्वारा विडियो के माध्यम से देश के मतदाताओं को संबोधित करते हुए मतदाता होने का कर्तव्य एवं अधिकार की जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं से अपील किया कि आप अपने मतदान की निश्चित रूप से प्रयोग करें।

इधर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को किया गया था। इसके स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को घोषित कर कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।