News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

जानिए राज्यसभा चुनाव में कौन जीता कौन हारा, संजय राउत ने चुनाव आयोग पर उठाये सवाल, शरद पवार ने कहा- चुनाव के परिणाम से अचंभित नहीं


नई दिल्ली, राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान कराया गया। मतदान होने के बाद सभी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है। शुक्रवार को चार राज्यों – महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक में उच्च-दांव वाले राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने राजस्थान में जीत दर्ज की। राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में राज्यसभा की 16 खाली सीटों के लिए 10 जून को मतदान हुआ था। हरियाणा और महाराष्ट्र में कई सदनों के लिए मतगणना में देरी हुई और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के व्यापारिक आरोप लगे। यहां देखिए विधानसभा चुनाव के राज्यवार नतीजे।

शिवसेना ने लगाया चुनाव आयोग पर आरोप 

शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी नेता संजय पवार के राज्य सभा चुनाव में हारने के बाद चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। राउत ने विधायक सुहास कांडे द्वारा डाले गए वोट को अस्वीकार करने पर चुनाव आयोग पर भाजपा का समर्थन करने का आरोप लगाया है। राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया। हमने दो वोटों का विरोध किया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह साफ हो गया है कि चुनाव आयोग ने भाजपा का साथ दिया है।’

कांग्रेस हार के डर से मतों की पुनर्गणना की मांग की-  खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जीत के बाद तड़के करीब 3.50 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह हमारे लिए खुशी की बात है। मैं सभी विधायकों को कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं। लोकतंत्र। मुझे उम्मीद है कि दोनों सदन में हरियाणा के लोगों से जुड़े मामलों को उठाएंगे।’

मतगणना के पीछे का गणित बताते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा के पास 40 विधायक, कांग्रेस के 31 विधायक, जजपा के 10 विधायक, निर्दलीय और कुछ अन्य दलों के उम्मीदवार थे। एक उम्मीदवार ने भाग नहीं लिया और कांग्रेस के एक विधायक का वोट खारिज हो गया।’ हमारे दोनों उम्मीदवारों ने पहली वरीयता और दूसरी वरीयता को मिलाकर जीत हासिल की, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार को केवल 29 वोट मिले। विधायकों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया था। हमारा पहला वरीयता वोट 36 थे। उन्हें (पंवर) केवल 29.34 वोटों की जरूरत थी और 6.66 वोट कार्तिकेय शर्मा को स्थानांतरित कर दिए गए थे।’ खट्टर ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी हार के डर से मतों की पुनर्गणना की मांग की।

कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी को कोटा के अनुसार वोट दिया गया- पवार

राज्यसभा चुनाव पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा ‘ इस चुनाव का परिणाम मुझे आश्चर्य नहीं कर रहा। कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी को कोटा के अनुसार वोट दिया गया है, सिवाय (एनसीपी के) प्रफुल पटेल को जिन्हें अतिरिक्त वोट मिला है – वह वोट एमवीए से नहीं है, यह दूसरी तरफ से है। उन्होंने आगे कहा -‘चमत्कार इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे…जिससे सारा फर्क पड़ा। लेकिन यह सरकार की स्थिरता (महा विकास अघाड़ी) को प्रभावित नहीं करेगा।

भाजपा और महाविकास अघाड़ी को 3-3 सीटें

बता दें कि महाराष्ट्र की 6 सीटों में से बीजेपी ने 3 सीटें जीती हैं। जबकि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने एक-एक सीट जीती। शिवसेना के संजय पवार चुनाव हार गए। वहीं राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती है।

खरीद-फरोख्त की अटकलों और क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के बीच चार राज्यों में फैली 16 राज्यसभा सीटों पर संसद के उच्च सदन के सदस्यों के चुनाव के लिए 10 जून को मतदान हुआ था। पिछले हफ्ते 11 राज्यों- उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड और तेलंगाना से 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे। महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण मतदान हुआ।