पटना

जाले: मखाना की खेती विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


जाले (दरभंगा)(आससे)। उत्तर बिहार में किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा के परिसर में शनिवार को मखाना की खेती विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में दरभंगा, मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिले के 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षण के मुख्य आयोजक वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार,विनोद कुमार,शैलेन्द्र राउत ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत किसानों के बीच सूक्ष्म पोषक तत्व, मृदा अनुकूलक, कीट नाशी, पादप विकास संवर्धक, एवं छिड़काव मशीन का वितरण करते हुए वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मखाना की खेती से उत्तर बिहार की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी एवम इसकी खेती से किसानों आय में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है।