Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

जीनोमिक्स कंसोर्टियम इंसाकोग ने देश में ओमिक्रोन के कम्‍यूनिटी ट्रांसमिशन पर लगाई मुहर


नई दिल्‍ली, । भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium, INSACOG) ने रविवार को अपने साप्ताहिक बुलेटिन में कहा कि देश में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट सामुदायिक प्रसारण यानी कम्‍यूनिटी ट्रांसमिशन के चरण में है। यह कई महानगरों में प्रभावी हो गया है जहां संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स सिक्वेंसिंग कंसोर्टियम (इंसाकोग) ने कहा कि देश में ओमि‍क्रोन के सब-वैरिएंट बीए.2 की कुछ हिस्सों में मौजूदगी मिली है।

समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक आरटीपीसीआर स्क्रीनिंग सभी ओमिक्रोन लीनेज पर लागू है। अब तक अधिकांश ओमि‍क्रोन मामले हल्के या एसिम्‍टोमेटिक रहे हैं लेकिन हालात धीरे धीरे बदल रहे हैं। मौजूदा लहर में अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू के मामले बढ़ रहे हैं। हाल ही में रिपोर्ट किए गए बी.1.640.2 की निगरानी की जा रही है। इसके तेजी से फैलने का कोई सबूत नहीं है और जबकि इसमें प्रतिरक्षा से बचने की विशेषताएं हैं। यह वैरिएंट आफ कंसर्न नहीं है। भारत में इसका कोई मामला नहीं पाया गया है।