News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जेईई मेन, नीट 2021 व जेईई एडवांस: शिक्षा मंत्री आज विद्यार्थियों से करेंगे बात,


  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 25 जून को शाम 4 बजे लाइव सेशन के जरिए विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देने वाले हैं। इस लाइव सेशन के दौरान सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, परिणाम और कॉलेज में प्रवेश से संबंधित प्रश्नों पूछे जाएंगे। इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षा मंत्री शुक्रवार को जेईई मेन, जेईई एडवांस और नीट की स्थिति को भी स्पष्ट कर सकते हैं।

सितंबर माह में हो सकती है नीट की परीक्षा

परीक्षा को स्थगित करने की उठ रही है मांग शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया है कि जेईई-मेन की बची हुई परीक्षा जुलाई या अगस्त के अंत में आयोजित करने की संभावना है। वहीं नीट 2021 की परीक्षा सितंबर माह तक टल सकती है। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष तकरीबन 15 लाख विद्यार्थी, नीट की परीक्षा देते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई छात्र परीक्षा रद्द या स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों की राय है कि जेईई मेन्स की तरह ही नीट साल में चार बार आयोजित की जाए।