TOP STORIES

जो रूट 218 रन बनाकर आउट, नदीम को मिला दूसरा विकेट


भारत इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है. इंग्‍लैंड की टीम अपने कल के स्‍कोर तीन विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. इस बीच टीम इंडिया का पहला लक्ष्य शतकवीर इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट को आउट करने का होगा. अगर जोए रूट आउट नहीं होते हैं तो दिक्‍कतें बढ़ सकती हैं. पहले दिन के खेल में भी पहले सेशन के आखिर में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के दो विकेट चटकाए थे. ऐसे में उम्‍मीद की जानी चाहिए कि टीम इंडिया पहले ही सेशन में कम से कम दो या तीन विकेट चटकाए. भारत ने जो तीन विकेट गिराए हैं, उसमें दो विकेट जसप्रीत बुमराह एक विकेट रविचंद्रन अश्‍विन ने लिया है. अब देखना होगा कि टीम इंडिया दूसरे दिन बाजी अपने नाम कर पाती है या नहीं. कप्तान जोए रूट के नाबाद 128 के लगातार तीसरे शतक डोमिनिक सिब्ले (87) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं खोया, जबकि तीसरे अंतिम सत्र में उसने केवल एक विकेट गंवाया. इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 263 रनों के साथ पहले दिन का खेल समाप्त किया.