Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

टेस्टिंग, ट्रेसिंग और दूसरे कोविड बिहेवियर को अपना कर ही वायरस को फैलने से रोक सकते हैं: WHO


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र की डायरेक्टर डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस और उसके अलग-अलग वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए कोविड-19 से जुड़े उपयुक्त बर्ताव ही सबसे बेहतरीन तरीका है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना, आइसोलेशन और इलाज की कोशिश बढ़ानी होगी. अप्रैल महीने की शुरुआत से ही भारत में रिकॉर्ड संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना वायरस के मामलों में आई तेजी को लेकर पीटीआई से बातचीत में डॉ पूनम सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपाय बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सामाजिक दूरी के उपाय और आवाजाही पर पाबंदी से लोगों के बीच संपर्क सीमित होगा और कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार घटेगी.

लॉकडाउन से जुड़े सवाल के जवाब में डॉ पूनम ने कहा कि स्थानीय महामारी विज्ञान, जोखिम का आकलन जैसे कि स्वास्थ्य प्रणालियों की क्षमता के आधार पर ही इस तरह के फैसले लिए जाने चाहिए. वायरस के नए वेरिएंट्स के बारे में उन्होंने कहा कि इनकी मौजूदगी के बारे में जो जानकारी उपलब्ध है वह व्यवस्थित नहीं है. उन्होंने कहा कि WHO वायरस के स्वरूपों पर अपने ‘वायरस इवॉल्यूशन वर्किंग ग्रुप’ के जरिए नजर रख रहा है.

देश में रिकॉर्ड नए केस आ रहे सामने

भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,45,384 नए केस आए हैं. जिसके बाद अब तक देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव मरीजों की संख्या करीब साढ़े छह महीने बाद फिर से 10 लाख से अधिक हो गई. मंत्रालय ने बताया कि वायरस के कारण 794 और लोगों की मौत हो गई, जो पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद से किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या है. संक्रमण से अब तक देश में 1,68,436 लोगों की मौत गई है.