जौनपुर

ट्रक और बोलेरोमें टक्कर, मां-बेटी की मौत


  • दूल्हा-दुल्हन समेत आठ गंभीर घायल, वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर कंधरपुर गांवके पास हुआ दर्दनाक हादसा
    नव विवाहित जोड़े को स्वजन दर्शन-पूजन के लिए ले गए थे शीतला धाम चौकियां
    बोलेरो के गलत साइड में होने के चलते हुआ हादसा, दोनों वाहन डिवाइडर पर चढ़े
    जौनपुर (का.सं.)। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर बोलेरो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई जबकि दूल्हा-दुल्हन व दो बच्चों समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत मां-बेटी दूल्हे की मां व बहन हैं।
    सिकरारा थाना इलाके के मसीदा गांव निवासी भोलानाथ गुप्ता के 23 वर्षीय पुत्र दीपक गुप्ता की गत 27 नवंबर को शादी हुई थी। दीपक व दुल्हन मनीषा गुप्ता को लेकर स्वजन दर्शन-पूजन कराने बोलेरो से शीतला चौकियां धाम आए थे। लौटते समय करीब तीन बजे कंधरपुर में लिंक मार्ग से बोलेरो जैसे ही हाईवे पर गलत दिशा में चढ़ी सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन डिवाइडर पर चढ़ गए। हादसे में भोलानाथ गुप्ता की पत्नी 55 वर्षीय चंद्रकला देवी व विवाहिता पुत्री 35 वर्षीय ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। दूल्हा, दुल्हन के साथ ही राधिका, काजल गुप्ता, केसर देवी पत्नी राम कुमार, दिलीप के आठ वर्षीय पुत्र विराट व ढाई वर्षीय पुत्री मिष्टी व बोलेरो चालक विनोद गुप्ता निवासी गुदरीगंज थाना सिकरारा बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है।