सम्पादकीय

डीएमने की कार्योंके प्रगतिकी समीक्षा


परियोजनाओंमें लापरवाही बरतनेपर फ टकार

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अमृत योजना, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति के कार्यो की प्रगति समीक्षा किया तथा सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी सस्थाओ को कार्य में तेजी लाते हुये समय से पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान अमृत योजनान्तर्गत परियोजना के संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी ने वन विभाग, सिंचाई,लघु सिचाई तथा जल निगम एवं सम्बंधित कार्यदायी संस्थायें को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर भ्रमण कर सत्यापन करें तथा आने वाली समस्याओं का निराकरण करायें। जनपद ग्राम समूह पाइप पेयजल योजनान्तर्गत अहूगी कला, महादेव, तलार, महुवारी, दन्ती गठौरा, धौहवा, मानिकपुर, लेडुकी प्रोजेक्ट एवं भूमि प्रस्ताव एनसीसी, मेघा इंजीनियरिंग, जीए इन्फ्रा, रामकी बाबा, मल्टी अर्बन जीवीपीआर इन्फ्रा लिमिटेड कार्यदायी एजेंसियो द्वारा विकास कार्य प्रगति पर हैं। समीक्षा बैठक मे भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्य के पूर्ण होने की अन्तिम तिथि, इनटेकबेल लेबलध्साइट पर एप्रोच ब्रिज के निर्माण कार्य, डब्लूटीपी साइट पर कार्य सीडब्लू आर रीजरवायर व इसकी बाउन्ड्रीवाल का निर्माण ओ.एच.टी.ई.एस.आर. का बाउन्ड्रीवाल, लक्ष्यो के सापेक्ष कितने मीटर पेयजल पाइपलाइन बिछायी गयी, जी डब्लू के तहत लक्षित 140 पेयजल ट्यूबबेल स्थापित किये जाने से सम्बन्धित कार्य आदि विभिन्न बिन्दुवार कार्यो की विश्लेषणात्मक समीक्षा की गयी। परियोजनाओ के क्रियान्वयन मे लापरवाही बरतने पर सभी कार्यदायी संस्थाओ, ठेकेदारो को नोटिस भेजते हुये उनके द्वारा अब किये गये कार्यो की जॉच एवं पेमेट रोकने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया हैं। जिलाधिकारी ने कार्यो मे धीमी प्रगति पर ठेकोदारो को कड़ी फटकार लगाते हुये उन्हे निर्धारित समय सीमा मे कार्य पूर्ण करने के लिए मजदूरो की संख्या को बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओ को अपने दिमाग एवं फील्ड से शार्ट आउट करे तथा विकास कार्यक्रमो मे गति प्रदान करने के लिये संशाधन के साथ इच्छाशक्ति की भी आवश्यकता होती है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देश दिया कि सभी कार्यदायी संस्था, ठेकेदारो को अब तक कितनी धनराशि प्राप्त हुयी है और कितने का भुगतान किया गया है तथा शेष धनराशि का रिपोर्ट उपलब्ध करायें एवं सभी ठेकेदारो, कार्यदायी संस्थाओ के कार्यालय एवं परियोजनाओ के साइट पर जाकर कार्यो का वास्तविक अवलोकन करते हुये वीडियो बनाकर शासन को प्रेषित करें। बैठक मे अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप संदीप कठेरिया, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।