वाराणसी

ड्रोन की सहायता से हुई गेहंू की बोआई


काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने गुरुवार को मिर्जापुर के खुटहाँ गांव में ड्रोन की सहायता से उतेरा विधि से गेहूं की बुवाई की। इस दौरान मौजूद गांव के सैकड़ों किसानों ने देखा और सराहा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रमेश चंद के नेतृत्व में विभागाध्यक्ष कृषि अभियंत्रिकी प्रोफेसर एके नेमा और गेहूं के प्रजनक प्रोफेसर वीके मिश्र तथा ड्रोन स्पेशलिस्ट अभिनव कुमार सिंह ठाकुर ने उतेरा विधि के विभिन्न प्रकार के उपयोग पर किसानों के बीच चर्चा की। इसके साथ ही आने वाले वर्षों में धान की फसल में गेहूं की बोवाई ड्रोन से करने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि ड्रोन मे कई तरह से वैज्ञानिक सुधार करके इसका कृषि में विभिन्न प्रकार के प्रयोग किया जा सकता है।