काशीके दंडाधिकारी बाबा दण्डपाणि भैरव मंदिरमें भी अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। मंदिरके महंत पण्डित छोटू महाराजके आचार्यत्व में महोत्सवका शुभारंभ बाबाके पंचोपचार पूजनसे हुआ। बाबा की अलौकिक झांकी सजायी गयी तथा उन्हें छप्पन प्रकारका भोग अर्पित किया गया। इस अवसरपर पूरे मंदिरको जहां रंग-बिरंग फूलोंसे सजाया गया था वहीं मंदिरमें अवस्थित महाकालेश्वर महादेव और पंचपंडवाका भी अलौकिक शृंगार किया गया था। बाबाके अन्नकूट की झांकीके दर्शनके लिए देररात तक श्रद्धालुओंका तांता लगा रहा।
कालमर्दनेश्वरको लगा ५६ भोग
भैरोनाथ चौखम्भा मार्ग स्थित काल मर्दनेश्वर महादेवका वार्षिक शृंगार महोत्सव शुक्रवारको आयोजित किया गया। मंदिरे सेवक गोपाल जीके सानिध्यमें महोत्सवका शुभारंभ हुआ। इस अवसरपर बाबा की विशेष झांकी सजायी गयी और उन्हें ५६ प्रकारके मिष्ठïान, नमकीन और पकवान भोग लगाया गया। पूरे मंदिरको आकर्षक ढंगसे सजाया गया था। मध्याह्नïसे शुरू हुआ दर्शन पूजनका क्रम देररात तक जारी रहा। रह-रह कर हर-हर महादेवके उद्घोषसे पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा था।