वाराणसी

दलित उत्पीडऩ के मामलेमें दो आरोपियों को मिली जमानत


दलित उत्पीडऩ के मामले में दो आरोपियों को जमानत मिल गयी। विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट)  संजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने पहाड़ी (मंडुवाडीह) निवासी आतिश यादव उर्फ अन्नू एवं विकास यादव उर्फ  विकेश को ५०-५० हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता फौजदारी अनुज यादव व उनके सहयोगी यशपाल यादव ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष के अनुसार अवलेशपुर ;रोहनियाद्ध निवासी राकेश कुमार ने रोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसका छोटा भाई अजय कुमार करीब १२ वर्ष से मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। वह ११ दिसम्बर २०१८ को मुंबई से घर आया था। वह १५ दिसम्बर २०१८ को रात्रि करीब ९ बजे मकान के पीछे करीब १०० मीटर की दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके के समीप सिगरेट की दुकान से सिगरेट लेकर घर था। उसी दौरान शराब ठेके पर ३-४ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। जिसमें से आतिश यादव व विकास यादव  ने  उसके भाई से उसका नाम व गांव का नाम पूछा। भाई के नाम.पता बताने पर दोनों उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगे। जब उसके भाई ने विरोध किया तो उनलोगों ने गालियां देते हुए लाठी.डंडा व लात.घूंसों से मारना-पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। अदालत में बचाव पक्ष ने दलील दी कि घटना की प्राथमिकी एक दिन बाद दर्ज कराई गई है। वादी ने मात्र गवई राजनीति की रंजिश को लेकर व पैसा ऐंठने की मंशा से मात्र फंसाने की नीयत से फर्जी मुकदमा कायम करा दिया है।

कार एसेसरीज के दुकानदार से धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

कार एसेसरीज के दुकानदार से काम कराने के बाद भुगतान करने के लिये स्टाफ को लेकर एटीएम मशीन तक पहुँचे और कार लेकर फरार दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात वाहन स्वामी के खिलाफ कैन्ट पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। नदेसर स्थित एक कार एसेसरीज के दुकानदार अक्षय शंकर गुप्त की दुकान पर लखनऊ के नम्बर की आई टेन कार लेकर पहुँचे सवारों ने गाड़ी में लगभग १७ हजार की एसेसरीज लगवायी और एक हजार गूगल पे से भुगतान करने के बाद पैसा ट्रांसफर होने की दिक्कत बताकर दुकानदार को एटीएम से पैसा निकालकर देने की बात कही। दुकानदार ने अपने स्टाफ को कार सवारों के साथ चौकाघाट नदेसर मार्ग स्थित एटीएम पर भेजा इस दौरान झांसा देकर कार सवार फरार हो गए। दुकानदार की तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने अज्ञात कार सवार जे खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच।