Latest News नयी दिल्ली

दिल्लीवासियों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है BJP, MCD संक्रमण – AAP


  1. नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में काबिज भाजपा पर कोरोना संक्रमण को फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल, AAP के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों से जो कूड़ा-कचरा निकलता है, वो संक्रमित होता है। ऐसे में उस कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन होना चाहिए, लेकिन एमसीडी कूड़े को ऐसे ही खाली प्लॉट में फेंक दे रही है, जिसकी वजह से लोगों में संक्रमण फैल सकता है। दुर्गेश पाठक ने बताया कि हमारे हाथ एक रिपोर्ट लगी है जिसमें लिखा है कि बादली के पास जो खाली प्लॉट है, उस प्लॉट में कोविड संक्रमित कूड़े को फेंका जा रहा है।

अस्पताल से लापता मरीज, लेकिन MCD हैं अनजान- दुर्गेश पाठक

दुर्गेश पाठक ने कहा कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण और शर्म की बात कुछ नहीं हो सकती कि NDMC के एक अस्पताल से 23 कोरोना संक्रमित मरीज लापता हो गए और एमसीडी को इसकी भनक तक नहीं है। दुर्गेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से दिल्लीवासियों के प्रति ऐसा अन्याय न करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ एफआईआर की भी मांग की है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि हिंदूराव अस्पताल से जो कोरोना संक्रमित मरीज लापता हैं, बीजेपी उनको लेकर झूठ बोल रही है।