Latest News करियर नयी दिल्ली

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी का मौका, 1145 पदों के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख


दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग स्टॉफ के 1145 पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 16 मार्च 2021 है, कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है और दिल्ली यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी करने का इरादा है वे इस मौके का फायदा उठाने के लिए आज ही अप्लाई करें. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आज recruitment.nta.nic.in या du.ac.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

रिक्तियों की संख्या : 1145 पद

पदों का विवरण

    1. हिन्दी ट्रांसलेटर- 2 पद
    1. जूनियर इंजीनीयर- 10 पद
    1. असिस्टेंट मैनेजर गेस्ट हाउस- 1 पद
    1. सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- 05 पद
    1. नर्स- 07 पद
    1. जूनियर वर्क असिस्टेंट (इंजीनियरिंग सर्विस)- 35 पद
    1. मेडिकल ऑफसर- 15 पद
    1. असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 06 पद
    1. सीनियर असिस्टेंट- 45 पद
    1. योग आर्गेनाइजर- 01 पद
    1. असिस्टेंट- 80 पद
    1. स्टेनोग्राफर- 77 पद
    1. लाइब्रेरी अटेंडेंट- 109 पद
    1. लैब अटेंडेंट- 152 पद
    1. इंजीनियरिंग अटेंडेंट (इलेक्ट्रिक खलासी, बेलदार)- 52 पद
    1. सिक्योरिटी ऑफिसर- 01 पद
    1. लैब असिस्टेंट- 53 पद
    1. सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 58 पद
    1. टेक्निकल असिस्टेंट- 51 पद
    1. प्राइवेट सेक्रेटरी- 02 पद

नोट: पदों के विवरण और उससेजुडी शैक्षिक योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें.

दिल्ली यूनिवर्सिटी भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीखें

    • ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 16 मार्च 2021
    • ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख- 17 मार्च 2021
    • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख- 18 मार्च 2021

आवेदन शुल्क

    • अनारक्षित वर्ग के लिए – 1000 /=रूपये
    • ओबीसी / EWS/ महिला कैंडिडेट्स के लिए – 800/= रूपये
    • एससी/एसटी /PWD केलिए 600/= रूपये

ऐसे होगा चयन इन पदों पर भर्ती के लिए एनटीए द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इसी के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.