Latest News TOP STORIES राष्ट्रीय

देशकी अर्थव्यवस्थाको मजबूत करने वाला बजट-वित्तमंत्री


नयी दिल्ली (आससे)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला है। उन्होंने कहा है कि बजट एक ऐसे समय में आया है, जब हमने अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से गति देने का फैसला किया है। आज लोकसभा में बजट पेश करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये वित्तमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये हमने गुणात्मक रूप से खर्च करने का फैसला लिया है।  इसके तहत बुनियादी ढांचे पर बड़ा खर्च कर जरूरी मांग को बढ़ावा देने का काम किया जायेगा। वित्तमंत्री ने कहा कि इस बजट की दो महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं। पहली विशेषता बुनियादी ढांचे पर खर्च है। जिसमे तहत सड़क, बिजली उत्पादन, पुलों व बंदरगाहों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल जो कुछ देखा उसके चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को बजट में बड़ी जगह दी गयी है। यह बजट की दूसरी विषेशता है। जिसमें प्रयोगशालाओं की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ब्लाक स्तर पर क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना, परीक्षण प्रयोगशालाएं आदि शामिल हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट का बड़ा हिस्सा बुनियादी ढांचा विकास और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि बजट में कृषि क्षेत्र को जगह नहीं मिली है। नाबार्ड के लिये आवंटन बढ़ाया गया है, ताकि किसानों तक ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कृषि बुनियादी संरचना उपकर से अंतिम उपभोक्ता के लिये कीमते नहीं बढ़ेंगी। अधिक उपकर को समायोजित करने के लिये सीमा शुल्क को घटाया गया है। इस अवसर पर वित्तमंत्री के साथ मौजूद आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव ने कहा कि बजट में वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी में वर्तमान मूल्य पर 14.4 प्रतिशत और राजस्व में 16.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है।